उत्तराखंड: जंगल की आग में जलकर खाक हुए इंटर कॉलेज के चार कमरे

उत्तराखंड: जंगल की आग में जलकर खाक हुए इंटर कॉलेज के चार कमरे
उत्तराखंड: जंगल की आग में जलकर खाक हुए इंटर कॉलेज के चार कमरे

कोटद्वार: उत्तराखंड के दुगड्डा में एसजीआरआर इंटर कॉलेज के चार कमरे जंगल की आग के चपेट में आने से राख हो गए। घटना शुक्रवार देर रात की है जब दुगड्डा स्थित एसजीआरआर इंटर कॉलेज तक जंगल की आग पहुंच गई। आग में कॉलेज के चार कमरे और उसमें रखा सारा फर्नीचर व सामान जलकर खाक हो गया है। उत्तराखंड के जंगल लगातार आग की भेंट चढ़ रहे हैं। पिथौरागढ़ जिले के सोनीपातल में जंगल की आग से चार मकान जल गए। घरो में रखा सारा सामान जल गया भी जल गय। चंपावत में मानेश्वर के जंगल और देवराड़ी बैंड खूना के पास के जंगल में लगी आग से आधे हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में वन संपदा जल गई है। बागेश्वर के कांडा के भद्रकाली गांव में जंगल की आग से गेहूं की खड़ी फसल जल गई है। 

उत्तराखंड में मिले 1233 नए कोरोना केस

उत्तराखंड: स्कूलों के बाद क्या बंद होंगे डिग्री कॉलेज..?

उत्तराखंड: जिलाधिकारियों को सीएम तीरथ ने दिए ये पांच कड़े निर्देश