बड़ी खबर: अध्यापकों को स्कूल बुलाने पर आदेश जारी,ऑनलाइन पढ़ाने के लिए बुलाए जा रहे अध्यापक

बड़ी खबर: अध्यापकों को स्कूल बुलाने पर आदेश जारी,ऑनलाइन पढ़ाने के लिए बुलाए जा रहे अध्यापक
बड़ी खबर: ऑनलाइन पढ़ाने के लिए अध्यापकों को स्कूल बुलाने पर सरकार ने जारी किया आदेश

देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के स्कूल आने पर रोक लगा दी है। विद्यालयी शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सरकार के संज्ञान में आया है कि कुछ स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई या अन्य संचार माध्यमों के लिए शिक्षकों को स्कूल बुलाया जा रहा है जिससे कोविड-19 के अंतर्गत जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हो रहा है। इसलिए ऑनलाइन शिक्षण के लिए शिक्षकों को घर से ही अध्यापन कार्य करने की व्यवस्था विद्यालय द्वारा सुनिश्चित किए जाने की बात कही गई है। ताकि संक्रमण की संभावना को न्यूनतम किया जा सके। यानी जिन शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्कूल बुलाया जा रहा है उन शिक्षकों को घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई करानी होगी।