उत्तराखंड:विधायकों में से ही होगा उत्तराखंड का नया सीएम: मदन कौशिक

उत्तराखंड:विधायकों में से ही होगा उत्तराखंड का नया सीएम: मदन कौशिक
उत्तराखंड:CM विधायकों में से ही होगा उत्तराखंड का नया सीएम: मदन कौशिक

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat) के शुक्रवार को नाटकीय घटनाक्रम में इस्तीफा देने के बाद आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए नेता का चुनाव होगा.  उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पार्टी प्रभारी और पर्यवेक्षक विधान मंडल दल के नए नेता का चुनाव कराने आज देहरादून आएंगे. उसके बाद दोपहर 3 बजे विधानसभा की बैठक में नए नेता (सीएम) का चुनाव किया जाएगा.उन्होंने बताया कि इसके बाद हम सरकार गठन के लिए राज्यपाल से मिलेंगे. कौशिक ने कहा कि संभव है कि इस बार  सीएम विधायकों में से ही कोई एक हों.

कौशिक ने कहा कि चुनाव आयोग को उपचुनाव कराने में कोई समस्या नहीं थी, लेकिन COVID के कारण, यह अमल में नहीं आ सका. ऐसे में इस्तीफा ही एकमात्र विकल्प बचा था.कौशिक ने कहा, "हम राष्ट्रीय पार्टी हैं. जब चुनाव में जाते हैं तो अगले 5 साल के लिए घोषणा पत्र जारी करते हैं और बताते हैं कि हम इन पर काम करेंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री कोई भी हो वह काम जारी रहेगा." सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं आज की सारी प्रक्रिया को ठीक से करवाना मेरा काम है."उन्होंने कहा कि बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं और व्यवस्थाओं को मानने वाली पार्टी है इसलिए हमने इस बात को स्वीकार किया और सीएम ने इस्तीफा दिया. बतौर कौशिक, चुनाव आयोग ने कहा था कि कोरोना के कारण 1 साल तक चुनाव नहीं करवाएंगे. इसलिए हमने उन परिस्थितियों में संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करते हुए फैसला लिया है.
इस बीच खबर है कि पार्टी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं. तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री के पद पर चार महीने ही रहे. तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार शाम बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को इस्तीफा दे दिया था. देर रात में उन्होंने औपचारिक तौर पर राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया.
रावत ने शुक्रवार की सुबह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. उन्होंने संवैधानिक संकट के चलते इस्तीफा दिया है. देहरादून में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में विधान मंडल की बैठक में नए नेता का चुनाव होगा. उत्तराखंड में 70 सीटों की विधानसभा में बीजेपी के 57 विधायक हैं. इसमें से एक सीट गंगोत्री की BJP  की खाली है. 
सूत्रों का कहना है कि सतपाल महाराजऔऱ धन सिंह रावत ने शीर्ष नेतृत्व को संदेश भेजा है कि वो मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालने को तैयार हैं. इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत के त्यागपत्र के बाद बाजी तीरथ सिंह रावत के हाथ लगी थी. तीरथ सिंह रावत का कार्यकाल विवादों से घिरा रहा. उत्तराखंड बीजेपी के कई नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारों बताया था कि तीरथ सिंह के बयानों और घोषणाओं को लेकर जनता में उनके खिलाफ नाराजगी है. अपनी ही सरकार के पिछले कामों की आलोचना करके भी वो बुरी तरह फंस गए थे.