धामी की धमक: उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव पहुंच भी गए उत्तराखंड, सीएम से की मुलाकात

धामी की धमक: उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव पहुंच भी गए उत्तराखंड, सीएम से की मुलाकात
धामी की धमक: उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव पहुंच भी गए उत्तराखंड, सीएम से की मुलाकात

देहरादून: बीजेपी ने बेहद चुनौतीपूर्ण समय में पुष्कर सिंह धामी को कमान सौंपी है। उनके पास अपने आप को साबित करने के लिए और राजनीतिक अस्थिरता के चलते राज्य में बीजेपी की खराब हो रही छवि को दुरुस्त करने के लिए बेहद कम समय है। उनके ऊपर पिछली सरकारों के प्रति उपजी निराशा को आशा में बदलकर 2022 में उत्तराखंड में दोबारा बीजेपी को सत्ता में लाने की बड़ी चुनौती भी है। इस बात का एहसास उनको खुद भी है लिहाजा वह अपना एक भी पल जाया नहीं जाने देना चाहते। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि अभी सीएम पद की शपथ लिए 24 घंटे भी न बीते थे कि कैबिनेट बैठक कर गेस्ट टीचरों का वेतन 10 हजार बढ़ाने से लेकर 22 हजार  नई नियुक्ति करने समेत 7 बड़े फैसले कर डाले।

एक और बड़ा फैसला लेते हुए उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश को हटा कर नए मुख्य सचिव के रूप में केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर गए उत्तराखंड काडर के आईएएस डॉ सुखबीर सिंह संधू को न केवल केन्द्र सरकार से रिलीव करा लिया बल्कि उन्हें तत्काल देहरादून बुलवा भी लिया और संभवत: आज ही वह अपना चार्ज ले भी लेंगे। अभी शाम को ही एसएस संधू ने देहरादून पहुंच कर बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसएस संधू को मुख्य सचिव बनने की बधाई दी है। बहरहाल नए सीएम ने शुरूआत तो तगड़ी स्पीड के साथ की है, इसे बनाकर कब तक रख पाते हैं ये आने वाले वक्त को ही मालूम है।

धामी इफेक्ट: विदा हुए ओम प्रकाश, सुखबीर सिंह संधू होंगे उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव

बिग ब्रेकिंंग: इन छूटों के साथ फिर बढ़ा उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू

गढ़वाल: नदी की ओर खाई में गिरी कार, दो लापता, चार को बचाया गया

ब्रेकिंग: सीएम धामी की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट की बैठक सम्पन्न, लिए गए फैसलों को लेकर अभी सस्पेंस

ब्रेकिंग : उत्तराखंड में आज मिले 100 से कम नए कोरोना संक्रमित, दो की मौत