CBSE के बाद उत्तराखंड बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा पर फैसला जल्द, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

CBSE के बाद उत्तराखंड बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा पर फैसला जल्द, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
CBSE के बाद उत्तराखंड बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा पर फैसला जल्द, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

देहरादून: केंद्र सरकार ने सीबीएससी की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला ले लिया है ऐसे में अब उत्तराखंड में भी इनको रद्द किए जाने की संभावना प्रबल है। उत्तराखंड सरकार शाायद ही केन्द्र सरकार से इतर कोई फैसला ले। बहरहाल उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सोशल मीडिया पर सीबीएसई की परीक्षा रद्द किए जाने को लेकर और उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है ” माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को देश की वर्तमान वस्तुस्थिति के दृष्टिगत राष्ट्रहित में निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत जी से विचार-विमर्श व परामर्श सहित उत्तराखंड प्रदेश की वर्तमान वस्तुस्थिति की समीक्षा कर प्रदेश के विद्यार्थियों और शिक्षकों के हित में उचित निर्णय लिया जायेगा।" वहीं उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने भी पीएम मोदी के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है "12वीं कक्षा की CBSE परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लेने के लिए माo प्रधानमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद।बच्चे देश का भविष्य होते हैं। विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए लिया यह निर्णय केंद्र सरकार की संवेदनशीलता का परिचायक है।" इन ट्वीट से साफ है कि अब उत्तराखंड में 12वीं की परीक्षाएं रद्द होने की औपचारिक घोषणा ही बाकी है।