उत्तराखंड: दूसरी लहर में बच्चों पर भी भारी पड़ा कोरोना, इन चार जिलों में 112 बच्चे हुुए कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड: दूसरी लहर में बच्चों पर भी भारी पड़ा कोरोना, इन चार जिलों में 112 बच्चे हुुए कोरोना संक्रमित
सांकेतिक तस्वीर

देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर में बच्चे भी बड़ी संख्य़ा में संक्रमित हो रहे हैं। उत्तराखंड के चार जिलों में कुल 112 बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जिनमें नवजात के साथ ही दो साल के बच्चे भी शामिल हैं। इसकी जानकारी कोरोना तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से आयोजित वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने किया। सबसे ज्यादा 44 बच्चे रुद्रप्रयाग जिले में संक्रमित हुए हैं। हालांकि अब ये बच्चे करीब-करीब स्वस्थ हो गए हैं। जिनमें एक नवजात शिशु भी शामिल है। जबकि अन्य बच्चे दो से 13 साल के हैं। ये सभी बच्चे स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम आइसोलेशन में रखे गए हैं।हरिद्वार जिले में 14 बच्चे संक्रमित हुए हैं। इन सभी बच्चों का उपचार बाल रोग विशेषज्ञों की देखरेख में होम आइसोलेशन में हो रहा है।अल्मोडा जिले चार बच्चे कोरोना संक्रमित हैं। जिनका इलाज चल रहा है।
ऊधमसिंह नगर में 40 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। ये बच्चे 15 से 18 आयु वर्ग के हैं। इन सब को भी होम आइसोलेशन में रखा गया है। 
बैठक में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने कहा कि जिन जिलों में बाल सुधार गृह बनाए गए हैं वहां प्रोबेशन अधिकारी एवं बाल कल्याण समिति के माध्यम से कोरोना किट व ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था की जाए।