ITBP में 11 साल की सर्विस के बाद रिटायर हुई चोको, सम्मान के साथ दी गई सेवा से विदाई

ITBP में 11 साल की सर्विस के बाद रिटायर हुई चोको, सम्मान के साथ दी गई सेवा से विदाई
ITBP में 11 साल की सर्विस के बाद रिटायर हुई चोको, सम्मान के साथ दी गई सेवा से विदाई

चमोली: 12 साल की उम्र में 11 वर्षों तक फर्स्ट बटालियन आईटीबीपी जोशीमठ में सेवाएं देने के बाद चोको (डॉग स्क्वॉड की फीमेल सदस्य) सेवानिवृत्त हो गई। आईटीबीपी के अधिकारियों ने जोशीमठ में ग्रीन कार्पेट पर फूल-मालाओं के साथ चोको को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी। अब चोको 70 प्रतिशत पेंशन के साथ आईटीबीपी के नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग्स (एनटीसीडी) पंचकुला में आराम की जिंदगी व्यतीत करेगी। आईटीबीपी डॉग स्क्वॉड की अहम सदस्य फीमेल डॉग चोको की उम्र 12 वर्ष है। वह जोशीमठ में तैनात आईटीबीपी की पहली बटालियन के साथ पिछले 11 साल से सेवाएं दे रहीं थीं। चोको यहां बल के नाइन दल की अहम सदस्य थी और सेवा के दौरान आईटीबीपी के कई नक्सल विरोधी अभियानों का भी हिस्सा रही। ये भी पढ़ें:कोरोना के सभी वैरियंट पर असरदार है यह वैक्सीन, कंपनी का दावा
डॉग स्क्वॉड के सदस्य सुरक्षा बलों को कई तरह के भारी जान माल के नुकसान से बचाते हैं। इनकी स्वामिभक्ति और सेवा भाव के चलते डॉग स्क्वॉड के सदस्यों को सेना और आईटीबीपी में पूरा सम्मान दिया जाता है। बाकायदा उन्हें सेवा उपरांत सम्मान के साथ सेवानिवृत्त भी किया जाता है। शुक्रवार को आईटीबीपी जोशीमठ ने चोको का विदाई समारोह आयोजित किया। ग्रीन कार्पेट पर बैठी चोको को आईटीबीपी के अधिकारियों ने फूल मालाएं पहनाईं और सम्मानपूर्वक वाहन में बैठाया। इस दौरान चोको ने भी अधिकारियों के सम्मान में सिर झुकाकर उनका अभिवादन किया। आईटीबीपी के एक अधिकारी ने बताया कि डॉग स्क्वॉड बल के रेस्क्यू मिशन में अहम भूमिका निभाते हैं। देश की सीमाओं की निगेहबानी के साथ ही आपदा के समय में डॉग स्क्वॉड पूरी मुस्तैदी के साथ मिशन को पूरा करते हैं।

उत्तराखंड: मैदान के इस बड़े नेता को प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है कॉन्ग्रेस

कोरोना के सभी वैरियंट पर असरदार है यह वैक्सीन, कंपनी का दावा