गढ़वाल: कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए प्रवासी उत्तराखंडी

गढ़वाल: कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए प्रवासी उत्तराखंडी

जितेन्द्र पंवार (कर्णप्रयाग): कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीयों ने मदद के लिए हाथ आगे बढाये है। माँ नंदा के मायके नौटी की बेटी संजना कैलखुरा रतूड़ी व  दीपक नौटियाल ने अमेरिका से कोरोना किट भेजकर अपनी माटी के प्रति स्नेह व दया का भाव साबित कर दिखाया है । अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाले प्रवासियों की मदद से भेजी गई कोरोना किट आज उपजिला जिला अस्पताल कर्णप्रयाग के अधीक्षक डॉ0 राजीव शर्मा को सौंपी गई। इस अवसर पर डॉक्टर राजीव  शर्मा ने कहा कि "मैं प्रवासी भारतीय का ह्दय से धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने सात समन्दर पार रहकर अपनी माटी के प्रति प्रेम को देखते हुए मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए है। उन्होंने समाजिक कार्यकर्ता भुवन नौटियाल , प्रवासी दीपक नौटियाल के बड़े भाई विजय नौटियाल व प्रवासी संजना कैलखुरा नौटियाल के भाई सेवानिवृत्त उमेश कैलखुरा , और शिक्षक आलोक नौटियाल का विशेष धन्यवाद किया जिनके प्रयासों से यह सम्भव हो पाया।"
आपको बता दें कि अमेरिका में रहने वाली प्रवासी भारतीय संजना कैलखुरा रतूड़ी से प्रोत्साहित होकर उनकी उनकी बेटी विधात्री रतूड़ी व दीपक नौटियाल की बेटी ईशानी नौटियाल ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए उत्तराखंड की मदद किये जाने को लेकर न्यू जर्सी में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियो से 15000 डॉलर इकट्ठा कर यह सामग्री उत्तराखंड भेजी है जो कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों के माध्यम से जनता तक भेजी जा रही है। इस कोरोना किट में मास्क , सेनेटाइजर, दवाइयां , ऑक्सीमीटर व अन्य सामग्री है । मुसीबत की इस घड़ी में देवदूत बनकर आये प्रवासियों द्वारा इस तरह से अपनो की मदद किये जाने को लेकर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष सुभाष गैरोला व प्रतिष्ठित ब्यवसाई रामकृष्ण भट्ट , पूर्व सभाषद चेतन मनोड़ी , अनूप चौहान , प्रताप लूथरा , विक्रम पंवार आदि लोगो ने प्रवासी भारतीयों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।