बड़ी खबर: सीनियर आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को मुख्यमंत्री कार्यालय में मिली अहम जिम्मेदारी

बड़ी खबर: सीनियर आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को मुख्यमंत्री कार्यालय में मिली अहम जिम्मेदारी
बड़ी खबर: सीनियर आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को मुख्यमंत्री कार्यालय में मिली अहम जिम्मेदारी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कामकाज का अंदाज बाकी मुख्यमंत्रियों के मुकाबले अलग नजर आ रहा है। आते ही उन्होंने उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव की कोशिशें शुरू कर दी हैं। आते ही भारी भरकरम नौकरशाह ओमप्रकाश को विदा कर दिया तो अब एक और नया प्रयोग करते हुए एक सीनियर आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को अपना अपर प्रमुख सचिव बनाया है। वह अभी अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन ) पद पर तैनात हैं। दरअसल अब तक उत्तराखंड में सचिव ब्रिगेड पर सिर्फ आईएएस अधिकारियों का ही वर्चस्व रहा है। अब बड़ा सवाल है कि इसक फैसले को उत्तराखंड की आईएएस लॉबी कैसे बर्दाश्त करती है। बहरहाल प्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को सीएम पुष्कर सिंह धामी का अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

दरअसल आईएएस और आईपीएस दोनों ही अखिल भारतीय सेवाएं हैं लेकिन दोनों के काम करने के का तरीका अलग-अलग है। संभवत: सरकार के कामकाज में विविधता लाने के उद्देश्य से सीएम धामी ने यह फैसला लिया हो। बता दें कि अभिनव कुमार की गिनती सूबे के काबिलतम आईपीएस अफसरों में होती है। इसी वजह से पूर्व की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में उनको केंद्र से  वापस बुलाया था। वह राज्य के प्रमुख जिलो में कप्तान रहे हैं और गढ़वाल के डीआईजी भी रह चुके हैं। केंद्र में भी वो कई अहम पदों पर तैनात रहे है।

ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा: भुवन जोशी हत्याकांड के आरोपियों की जमानत याचिका पर आया फैसला

ये भी पढ़ें:दिल्ली के लिए उत्तराखंड परविहन की बस सर्विस शुरू, देखें कितनी देरी में मिलेगी बस?