उत्तराखंड में बाजार खोलने के लिए इस रणनीति पर काम कर रही सरकार

उत्तराखंड में बाजार खोलने के लिए इस रणनीति पर काम कर रही सरकार
उत्तराखंड में बाजार खोलने के लिए इस रणनीति पर काम कर रही सरकार

देहरादून:राज्य में कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानों को खोलने का निर्णय लेने के लिए सरकार ब्लाॅक स्तर पर समीक्षा कर रही है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए ही सरकार कोई फैसला लेगी। 8 जून से पहले सरकार समीक्षा करेगी उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। श्री उनियाल ने कहा कि कोविड की वजह से सभी क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। लेकिन कोविड की लहर को देखते हुए सख्त कदम उठाने जरुरी है।

वहीं, मुख्यमंत्री द्वारा मनरेगा कर्मचारियों की मांगो को पूरा करने के बाद भी ग्राम्य विकास विभाग के द्धारा हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को हटाने के आदेश कई जिलों में जारी कर दिए गए। जिसको लेकर मनरेगा कर्मचारियों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।

इसी के चलते मनरेगा कर्मचारियों ने शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल से मुलाकात की और अपनी बात रखी। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कर्मचारियों की मांग को मानते हुए हटाए गए कर्मचारियों की बहाली का लिखित आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा। साथ ही पुरानी व्यवस्था के तहत ही कर्मचरियों को यथावत रखा जाएगा। शासकीय प्रवक्ता के आश्वासन पर मनरेगा कर्मचारियों ने अपना आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया है।