उत्तराखंड: लॉकडाउन में ओवरएज हुए अभ्यर्थियों को बड़ी राहत

उत्तराखंड: लॉकडाउन में ओवरएज हुए अभ्यर्थियों को बड़ी राहत
उत्तराखंड: लॉकडाउन में ओवरएज हुए अभ्यर्थियों को बड़ी राहत

देहरादून:कोराना के कारण लगे लॉकडाउन को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक जनवरी 2020 से जुलाई 2020 के बीच 42 साल की आयु सीमा पूरी करने वालों को सरकारी सेवा में आवेदन का एक और मौका दिया है। अब ऐसे अभ्यर्थी भी इस अवधि में विभिन्न विभागों द्वारा रिक्त पदों पर आमंत्रित किए गए आवेदन भर सकेंगे। इस संबंध में सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है। प्रदेश सरकार का इस समय सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने पर जोर है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वयं विभागों से रिक्त पदों के संबंध में ब्यौरा तलब करने के साथ ही रिक्त पदों को भरने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर चुके हैं।

इस क्रम में विभागों द्वारा लगातार आवेदन भी आमंत्रित किए जा रहे हैं। प्रदेश में सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है। इस साल कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के चलते भर्ती प्रक्रिया भी प्रभावित हुई। इस पर  कार्मिक विभाग ने आयुसीमा में एक बार छह माह की छूट देने संबंधी प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा था। मुख्यमंत्री कार्यालय से मंजूरी मिलने के बाद अब कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि लोक सेवा आयोग तथा लोग सेवा आयोग के बाहर समूह ग के जिन पदों पर वर्ष 2020 में चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन प्रतियोगी परीक्षा नहीं हुई है, उन पदों पर ऊपरी आयु सीमा के संबंध में लिए गए निर्णय के अनुसार अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका दिया जाए और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी जाए।