उत्तराखंड: ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिस कर्मियों के परिजनों का बड़ा प्रदर्शन, पूर्व सीएम हरीश रावत ने दिया समर्थन

उत्तराखंड: ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिस कर्मियों के परिजनों का बड़ा प्रदर्शन, पूर्व सीएम हरीश रावत ने दिया समर्थन
उत्तराखंड: ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिस कर्मियों के परिजनों का बड़ा प्रदर्शन, पूर्व सीएम हरीश रावत ने दिया समर्थन

देहरादून: पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर रविवार को उत्तराखंड में धरने-प्रदर्शन का दौर जारी है। राजधानी देहरादून और रुद्रपुर में पुलिस कर्मियों के परिजन ग्रेड पे की मांग को लेकर धरने पर बैठे। देहरादून में सुबह से ही प्रदर्शनकारी धरने पर डटे हुए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुंचीं, लेकिन प्रदशर्नकारियों ने उनकी बात नहीं मानी। उनका कहना है कि 4600 ग्रेड पे को लेकर तत्काल जीओ जारी किया जाए। प्रदर्शनकारी मौके पर मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग भी कर रहे हैं। बारिश होने के बावजूद भी प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं। वहीं कुछ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है। देहरादून में धरना स्थल पर एसपी सिटी सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात है। बता दें कि कुछ समय पहले पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे में भारी कटौती का आदेश मुख्यालय से जारी कर दिया गया था। तभी से पुलिस कर्मियों के परिजन ग्रेड पे में कटौती का विरोध कर रहे हैं। पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे में की गई कटौती को लेकर ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में भी परिजनों ने धरना दिया। रविवार को रुद्रपुर धरना स्थल पर पुलिस और पीएसी तैनात है। गांधी पार्क में पुलिस कर्मियों के परिजन धरना दे रहे हैं।डीजीपी अशोक कुमार भी पुलिस कर्मियों के परिजन से धरना न करने का अनुरोध कर चुके हैं। सीओ सिटी अमित कुमार ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरने की वीडियोग्राफी करने समेत कई निर्देश दिए हैं। 
पूर्व सीएम हरीश रावत ने दिया आंदोलन को समर्थन
पूर्व सीएम हरीश रावत ने आंदोलन के पक्ष में शोसल मीडिया पर अपनी टिप्पणी लिखी। पूर्व सीएम ने लिखा "मैं, पुलिस कर्मियों के ग्रेड-पे को लेकर उनके साथ हूंँ, उनके प्रदर्शन का निर्णय बहुत कष्टपूर्ण है। पुलिस एक अनुशासित बल है, मगर एक तथ्य सत्तारूढ़ दल के लोगों को ध्यान में रखना चाहिये कि आप यदि पुलिस को कुछ दे नहीं सकते हो तो जो कुछ उनको मिला है, उसको आपको छीनना नहीं चाहिये। पुलिस कर्मियों के मन की आह को मैं समझ सकता हूंँ और मैं समझता हूंँ कि #राज्य_सरकार चेतेगी और सामयिक कदम उठाएगी।"