आपदा में शहीद दोनों पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार, सीएम ने दी श्रद्धांजिल

आपदा में शहीद दोनों पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार, सीएम ने दी श्रद्धांजिल
चमोली पुलिस ने राजकीय सम्मान एवं शोक सलामी देते हुए रैणी आपदा में शहीद हुए कॉन्स्टेबल बलवीर सिंह गड़िया (बांए)को अंतिम विदाई दी।

गोपेश्वर: चमोली पुलिस ने राजकीय सम्मान एवं शोक सलामी देते हुए रैणी आपदा में शहीद हुए कॉन्स्टेबल बलवीर सिंह गड़िया को अंतिम विदाई दी। बता दें किरविवार को ऋषिगंगा को जिले के रैणी/तपोवन क्षेत्र में आई भीषण आपदा में पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी एवं कांस्टेबल बलवीर सिंह गड़िया शहीद हो गए थे। दोनों शहीद पुलिसकर्मी तपोवन डैम की सुरक्षा गार्द में तैनात थे। इससे पहले मंगलवार को शहीद हेड कॉन्स्टेबल मनोज चौधरी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया था। वहीं आज दिवंगत बलवीर सिंह गड़िया को उनके पैतृक आवास पर क्षेत्राधिकारी आशीष भारद्वाज की उपस्थिति में पुलिस द्वारा पूरे राजकीय सम्मान एवं शोक सलामी देकर अंतिम विदाई दी गयी। पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान ने कोतवाली जोशीमठ में दोनों पुलिस कर्मियों के चित्र पर माल्यार्पण कर रीत चढ़ाई गयी,एवं उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों द्वारा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया।

सीएम ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने दोनों शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आपदा में मृत्यु का होना बहुत दुखद है। रैणी व तपोवन क्षेत्र में भीषण त्रासदी में सभी मृतकों के प्रति संवदेना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि लापता लोगों की तलाश के लिए आपरेशन पूरी क्षमता के साथ चलाया जा रहा है। सर्च एंड रेस्क्यू के साथ ही आपदा राहत कार्यों की उच्च स्तर से लगतार मॉनिटरिंग की जा रही है।