आपदा का दर्दनाक वीडियो: बांध की ओर आ रहा सैलाब, बेबस लोग जान बचाने के लिए भागते रहे

आपदा का दर्दनाक वीडियो: बांध की ओर आ रहा सैलाब, बेबस लोग जान बचाने के लिए भागते रहे
आपदा का दर्दनाक वीडियो: बांध की ओर आ रहा सैलाब, बेबस लोग जान बचाने के लिए भागते रहे

गोपेश्वर:चमोली में 7 फरवरी को आई आपदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये साफ दिख रहा है कि किस तरह जल स्तर बढ़ने के बाद नदियों ने रास्ते में पड़ने वाली हर चीज को तबाह कर दिया। इस वीडियो में कुछ वर्कर्स यहां बने बांध पर पानी और मलबे से बचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वो बच नहीं पाए।
NTPC की साइट पर कुछ वर्कर्स बांध के किनारे खड़े थे और उम्मीद कर रहे थे कि मौत का ये सैलाब उनकी तरफ ना आए। अचानक पानी और मलबा उनकी तरफ मुड़ा। ये मजदूर बचने के लिए एक किनारे से दूसरे किनारे की तरफ भागे पर बच नहीं सके। ये पानी उन्हें बहा ले गया और वो गहरी खाई में जा गिरे। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यही मलबा और पानी NTPC की टनल में घुस गया
वीडियो में जो मलबा और पानी दिख रहा है, वही यहां NTPC की ढाई किलोमीटर लंबी टनल में घुस गया। यहां 39 वर्कर्स भीतर फंसे हुए हैं। इन्हें बचाने का काम चौथे दिन भी जारी है। आर्मी, ITBP, NDRF और SDRF की टीमें पूरी ताकत से रेस्क्यू में जुटी हुई हैं। बावजूद अब तक सिर्फ 120 मीटर हिस्से की सफाई हो सकी है। देखें वीडियो