ऋषिकेश:सैन्य सम्मान के साथ देश की माटी में विलीन हुए शहीद राकेश डोभाल

ऋषिकेश:सैन्य सम्मान के साथ देश की माटी में विलीन हुए शहीद राकेश डोभाल
सैन्य सम्मान के साथ देश की माटी में विलीन हुए शहीद राकेश डोभाल

ऋषिकेश: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में शहीद हुए बीएसएफ के एसआई राकेश डोभाल का पार्थिव शरीर सोमवार को ऋषिकेश के गंगानगर स्थित उनके घर पहुंचा। शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया, पत्नी संतोषी डोभाल बेसुध हो गईं। वहीं, मां विमला देवी के शोक का अंदाजा लगाना भी असंभव है।  शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शहीद राकेश डोभाल की 10 वर्षीय पुत्री आदित्य उर्फ मौली ने जय हिंद का नारा लगाकर पिता को सैल्यूट किया उसके इस जज्बे को देख लोगों की आंखों में भाव उमड़ पड़े। परिवार जनों ने किसी तरह से रोते बिलखते स्वजनों को सांत्वना दी। कुछ देर के लिए शहीद का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए घर पर ही रखा गया।
पूर्णानंद घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, महापौर अनीता ममगाईं समेत कई गणमान्यों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। ठीक साढ़े नौ बजे शहीद की अंतिम यात्रा गंगा नगर स्थित उनके आवास से पूर्णानंद घाट मुनिकीरेती के लिए रवाना हुई। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि 13 नवंबर को पाकिस्तान की ओर से बारामुला में की जा रही गोलाबारी में राकेश डोभाल घायल हुए थे। जिसके बाद उपचार के दौरान उनका निधन हो गया था। राकेश 2004 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे।बीते एक वर्ष से राकेश डोभाल जम्मू में तैनात थे।