बड़ी खबर: 28 मई को होगी उत्तराखंड में नर्सों के 2621 पदों पर भर्ती परीक्षा

बड़ी खबर: 28 मई को होगी उत्तराखंड में नर्सों के 2621 पदों पर भर्ती परीक्षा
सांकेतिक तस्वीर

देहरादून: उत्तराखंड में नर्सों के 2621 पदों पर भर्ती की परीक्षा 28 मई को होगी। उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग से पत्र मिलने पर प्राविधिक शिक्षा परिषद ने नर्स भर्ती परीक्षा के लिए यह तिथि तय की है। यह परीक्षा राजधानी देहरादून में 17 और हल्द्वानी में 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्राविधिक शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव मुकेश पांडेय के अनुसार कुल 2621 पदों के लिए 9001 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इनमें उत्तराखंड से बाहर के राज्यों के भी उम्मीदवार शामिल हैं। सभी उम्मीदवारों के लिए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने परिवहन निगम को पत्र भेजकर बसों के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रवेश पत्र और फोटो आईडी माना जाएगा कर्फ्यू पास
कोरोना कर्फ्यू के दौरान स्टाफ नर्स भर्ती के उम्मीदवारों के लिए विशेष छूट दी जाएगी। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, उम्मीदवार का प्रवेश पत्र और फोटो आईडी ही उसका कर्फ्यू पास माना जाएगा। इस आधार पर उन्हें आवागमन में राहत दी जाएगी।
शासन ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए हैं कि वह परीक्षा के दिन उम्मीदवारों के दून, हल्द्वानी बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन से परीक्षा केंद्र के बीच रोडवेज बसें संचालित करें ताकि उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी तरह की भी परेशानी न हो। 

विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा नहीं रहे, एम्स में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस

उपनल कार्मिकों को हड़ताल के दौरान का वेतन भी मिलेगा, सीएम तीरथ ने दिया आदेश

बिग ब्रेकिंग :उत्तराखंड में आज आठ हजार से ज्यादा लोगों ने दी कोरोना को मात