मंगलवार से बदलने जा रहा है उत्तराखंड का मौसम

मंगलवार से बदलने जा रहा है उत्तराखंड का मौसम
मंगलवार से बदलने जा रहा है उत्तराखंड का मौसम

देहरादून: उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार से अगले चार दिन मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। इससे प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है। पहाड़ी क्षेत्रों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा भी बढ़ सकता है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, आज और कल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कई स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं, तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ भी गिर सकती है।
निचले इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में भी कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार 11 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जिलों में बारिश हो सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ गिरने का भी अनुमान है। 
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बारिश और बर्फबारी से अधिकतम व न्यूनतम तापमान पर असर पड़ेगा। इस दौरान दिन और रात के तापमान में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में पाला और मैदानी इलाकों में कोहरा भी देखा जा सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ की ज्यादा सक्रियता रहने के आसार
मानसून के जाने के बाद कुमाऊं क्षेत्र में बारिश का सूखा ही रहा है। कुछ जिलों में केवल बूंदाबांदी हुई है। बाकी के जिलों में सूखा बना रहा। इस वजह से मौसम सामान्य बना हुआ है।
हालांकि इस बार मौसम विभाग ने दिसंबर, जनवरी और फरवरी में पश्चिमी विक्षोभ की ज्यादा सक्रियता रहने के आसार जताए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सामान्य से ज्यादा आएंगे। जिस वजह से बारिश और ठंड रहेगी। पहाड़ों में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी भी हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ रबी फसल के लिए जरूरी है। सामान्य तौर पर दिसंबर से फरवरी तक एक माह में दो से तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते हैं और तीन माह में कुल नौ से 10 पश्चिमी विक्षोभ से बारिश होती है, लेकिन इस साल प्रतिमाह करीब पांच पश्चिमी विक्षोभ आ सकते हैं और अगले तीन महीने में 15 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकते हैं।
कुछ दिनों के बाद शुरू हो जाएगी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता
कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के मौसम विज्ञानी डॉ आरके सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कुछ दिनों के बाद शुरू हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस वजह से मैदानी क्षेत्रों में और पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बारिश होगी और साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी होगी। उन्होंने कहा कि इस बार ठंड का भी प्रकोप रहेगा।