उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर उतरा वायुसेना का मल्टीपरपज विमान

उत्तरकाशी:  चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर उतरा वायुसेना का मल्टीपरपज विमान
फोटो साभार दैनिक जागरण

देहरादून: उत्तराखंड से लगी चीन सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था चौकसी को लेकर भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने उत्तरकाशी की चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी (Chinyalisaur Air Strip) पर अपनी गतिविधि बढ़ा दी है। गुरुवार को एयर फोर्स के मल्टीपरपज विमान एएन-32 ने स्ट्रिप पर सुरक्षित लैंडिंग की और टेकऑफ किया।  रनवे का परीक्षण करने के लिए पायलट दल ने आसमान में चक्कर भी लगाया। पायलट दल ने रनवे को सुरक्षित लैंडिंग के लिए मुफीद पाया है। इसके लिए 20 अक्टूबर को वायु सेना की टीम दो चेतक हेलीकॉप्टर के जरिये चिन्यालीसौड़ पहुंची, जहां वायु सेना की टीम ने हवाई पट्टी पर मौजूद सुविधाओं के अलावा हवाई पट्टी के निकट उत्तराखंड जल विद्युत निगम के गेस्ट हाउस को भी देखा।  उत्तरकाशी जिले में भी सेना किसी तरह की चूक नहीं चाहती है। भारत-चीन की 345 किलोमीटर लंबी सीमा उत्तराखंड में है। इसमें उत्तरकाशी में करीब 122 किलोमीटर लंबी सीमा है। इस सीमा पर चौकसी की जिम्मेदारी आइटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) के पास है।