उत्तरकाशी:जिला पंचायत के वित्तीय परामर्शदाता दून अटैच, घपले की चल रही है जांच

उत्तरकाशी:जिला पंचायत के वित्तीय परामर्शदाता दून अटैच, घपले की चल रही है जांच
उत्तरकाशी:जिला पंचायत के वित्तीय परामर्शदाता दून अटैच, घपले की चल रही है जांच

देहरादून: उत्तरकाशी जिला पंचायत में भारी वित्तीय अनियमितता के आरोपों की जांच के चलते जिला पंचायत के वित्तीय परामर्शदाता धर्मेंद्र सिंह रावत को निदेशालय विभागीय लेखा देहरादून में अटैच कर दिया है। बता दें कि शासन ने जिला पंचायत उत्तरकाशी में अनियमितताओं के आरोपों की जांच के चलते जिला पंचायत अध्यक्ष के अधिकारों को और कार्यालय को सील किया है। जिला पंचायत उत्तरकाशी में वित्तीय अनियमितताओं की जांच के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जिला पंचायत उत्तरकाशी के वित्तीय परामर्शदाता धर्मेंद रावत को उनके मूल पद एवं अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए अग्रिम आदेशों तक निदेशालय विभागीय लेखा देहरादून से संबंध करने की सहमति प्रदान की है।

जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह ने गत 3 नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को जिला पंचायत उत्तरकाशी में वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में पत्र दिया था। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने शिकायती पत्र में दी गई अनियमितता को गंभीर माना। साथ ही गढ़वाल आयुक्त को आदेश दिए कि जिला पंचायत उत्तरकाशी में वित्तीय अनियमितता का प्रकरण गंभीर प्रकृति का है। जिसमें मुख्यमंत्री ने 15 दिनों के अंतराल में इसकी विस्तृत जांच कराकर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस बाबत 10 नवंबर को गढ़वाल आयुक्त ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को जांच सौंपी थी।