उत्तराखंड: पलायन आयोग में पांच नए सदस्यों की नियुक्ति

उत्तराखंड: पलायन आयोग में पांच नए सदस्यों की नियुक्ति
उत्तराखंड: पलायन आयोग में पांच नए सदस्यों की नियुक्ति

देहरादून: ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग में 5 नये सदस्य शामिल किए गए हैं। रामप्रकाश पैन्यूली (टिहरी गढ़वाल), सुरेश सुयाल (रानीखेत), दिनेश रावत घण्डियाल (पौड़ी गढ़वाल), अनिल सिंह शाही (अल्मोड़ा) एवंरंजना रावत भीरी (रूद्रप्रयाग) को सदस्य बनाया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग में सदस्यों के नामित किये जाने से आयोग को अपने कार्यो को बेहतर ढ़ंग से संचालन में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य से पलायन को रोकना हमारे लिये बड़ी चुनौती रही है।