आत्महत्या करने के इरादे से यूपी से रुड़की आई महिला,पुलिस की तत्परता से लौटी परिवार की खुशियां

आत्महत्या करने के इरादे से यूपी से रुड़की आई महिला,पुलिस की तत्परता से लौटी परिवार की खुशियां
आत्महत्या करने के इरादे से यूपी से रुड़की आई महिला,पुलिस की तत्परता से लौटी परिवार की खुशियां

रुड़की: बस अड्डे पर तैनात एक पुलिसकर्मी की तत्परता से एक महिला की जान बच गई और एक परिवार तबाह होने से बच गया। दरअसल रुड़की के बस अड्डे पर एक महिला काफी देर से बैठे हुई थी जिस पर ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी देवेन्द्र सिंह सिद्धू को कुछ आंशका सी लगी। पुलिसकर्मी ने महिला की परेशानी देखकर उससे पूछा तो महिला ने बताया कि वह हापुड़ (उप्र) के रहने वाली है, उसका किसी बात को लेकर घरवालों से झगड़ा हो गया है, और वह काफी परेशान है। इस कारण अब वह जीना नहीं चाहती है और सुसाइड करने के इरादे से रुड़की आयी है। देवेन्द्र ने महिला को काफी समझाया और उसके घरवालों के बारे में पता करने के बाद उसके परिजनों को फोन कर महिला के रुड़की होने के बारे बताया। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने महिला को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया। परिवार के सदस्यों ने पुलिस की इस मदद के लिए उत्तराखण्ड पुलिस का हृदय से आभार प्रकट किया।