चंपावत के इस गांव में खुला वेद विद्यालय, आज हुआ शुभारंभ

चंपावत के इस गांव में खुला वेद विद्यालय, आज हुआ शुभारंभ
चंपावत के इस गांव में खुला वेद विद्यालय, आज हुआ शुभारंभ

लोहाघाट। पाटी विकास खंड के सिरतोली गांव में जिले के पहले महर्षि गौतम सीमांत वेद विद्यालय का यज्ञ के साथ शुभारंभ हो गया है। शनिवार को जिला जज आशीष नैथानी ने पूजा-अर्चना के बीच विद्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने महर्षि गौतम के जीवन चरित्र एवं वेदों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को शिक्षा के साथ संस्कार देने में लगे एनआरआइ एवं स्थानीय निवासी राज भट्ट के प्रयासों को सराहा। इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि एडीएम टीएस मर्तोलिया, एनआरआइ राज भट्ट, इंग्लैंड से आए एलेक्स एवं मुख्य यजमान ग्राम प्रधान भुवन भट्ट ने विधि विधान के साथ पूजा की। आचार्य अमित पांडेय, शशिकांत मिश्रा एवं अर्पित तिवारी ने पूजा करवाई। सीमांत सेवा फाउंडेशन की ओर से संचालित इस आवासीय वेद विद्यालय के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता ललित पंत एवं संचालन हरीश पंत ने किया।

मेजबान राज भट्ट ने मुख्य अतिथि जिला जज का स्वागत करते हुए कहा कि वेद विद्यालय में गूंजने वाले वेदों के स्वरों से इस क्षेत्र में शिक्षा के साथ बच्चों को ऐसे संस्कार मिलेगें जिससे उनका जीवन पथ आलोकित होगा। आवासीय विद्यालय की भोजन व्यवस्था लडवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र लडवाल, बिस्तर आदि की व्यवस्था सतीश चन्द्र पांडेय, बर्तनों की व्यवस्था चम्पावत के पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश तिवारी एवं घी व पनीर की व्यवस्था मानस डेयरी के मयंक पुनेठा द्वारा अपनी ओर से की जा रही है। इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से डा. सिद्धार्थ पाटनी एवं अजय रस्तोगी ने रोगियों के इलाज के लिए मुफ्त दवा बांटी। इस मौके पर इस अवसर पर विधायक पूरन सिंह फत्र्याल, विहिप के केंद्रीय मंत्री हरिशकर तिवारी, सीमांत सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष कैलाश थपलियाल, विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री रंदीप पौखरिया, सुभाष थपलियाल, सतीश पांडेय, शंकर दत्त पाण्डेय, नवीन मुरारी, भुवन चंद्र पांडेय, जिपं सदस्य विजय बोहरा समेत दर्जनों लोग एवं ग्रामीण मौजूद रहे।