किसान, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वस्थ्य, भ्रष्टाचार और बिजली के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी “आप” : डॉ. संदीप पाठक

किसान, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वस्थ्य, भ्रष्टाचार और बिजली के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी “आप” : डॉ. संदीप पाठक

आम आदमी पार्टी सिरसा और हिसार लोकसभा के ब्लॉक, सर्किल पदाधिकारियों ने मंगलवार को सिरसा के महाराजा पैलेस में आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने सभी पदाधिकारियों को चुनाव की तैयारियों संबंधी टिप्स दिए और आगामी चुनावों के मद्देनजर कमर कसने की बात कही। इससे पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश का संचार किया। समारोह में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी किसान, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वस्थ्य, भ्रष्टाचार, महिलाओं के सम्मान और बिजली के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। मंडियों में अव्यवस्था है, बारिश के कारण धान पड़ा पड़ा सड़ रहा है। न तो ये किसानों को पूरा एमएसपी दे रहे हैं और न ही पूरी खरीद कर पा रहे हैं। यदि खरीद पूरी करते हैं तो उसका उठान नहीं हो पा रहा है। इन्होंने किसानों की हालत को बद से बदतर कर दिया है और बेरोजगारी में हरियाणा पूरे देश में नंबर वन पर है। उन्होंने कहा कि कैथल में एक बुजुर्ग नफे सिंह हैं जो पेंशन से गुजारा करते हैं। एक कमरे का टूटा हुआ मकान है। मकान में एक पंख और एक बल्ब है। उसका बिजली का बिल 4 लाख रुपए से ज्यादा का आया है। यदि हरियाणा में आम आम आदमी पार्टी की सरकार होती तो बिजली बिल भी नहीं आता। हरियाणा में महिलाओं के साथ भाजपा अभद्र व्यवहार करती है, ये कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है। आम आदमी पार्टी मुद्दों के आधार पर ही राजनीति करती है।