उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 416 नए मामले

उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 416 नए मामले
Demo Pic

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि गुरुवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ने राहत जरूर दी। राज्य में कुल 416 मामले कोरोना के आए, जबकि 327 स्वस्थ हुए। इनमें सबसे ज्यादा नैनीताल से 107 मामले आए। वहीं, तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। राज्य में अब तक कुल 11302 पॉजीटिव मामले आ चुके हैं, जबकि 7014 ठीक हो चुके हैं। इस समय 4103 एक्टिव केस हैं और 143 की मौत हो चुकी है। वहीं, एम्स ऋषिकेश में गुरुवार को हरिद्वार निवासी 26 वर्षीय युवती और 72 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहींं, आइडीपीएल पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही की कोविड रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। इसके बाद सिपाही को एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से आइडीपीएल चौकी से जुड़े तमाम लोग अब श्यामपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराएंगे। यहां आनेवाले फरियादी की सुनवाई के लिए चौकी के निकट चीता पुलिस तैनात की गई है।