ट्रांसफर-पोस्टिंग' पर AAP ने केंद्र के खिलाफ खोला मोर्चा, 11 जून को रामलीला मैदान में महारैली, गोपाल राय ने की बैठक

ट्रांसफर-पोस्टिंग' पर AAP ने केंद्र के खिलाफ खोला मोर्चा, 11 जून को रामलीला मैदान में महारैली, गोपाल राय ने की बैठक

ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer-Posting) के मामले में दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब आप ने दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramleela Maidan) में महारैली करने का एलान किया है. इस महारैली से पहले डोर-टू-डोर कैम्पेन चलाया जाएगा जिसमें लोगों के घरों में जाकर महारैली का न्योता दिया जाएगा. 

कैबिनेट मंत्री और आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय (Gopal Rai) ने इस संबंध में शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की है. जिसमें महारैली की तैयारियों पर चर्चा की गई. गोपाल राय ने पदाधिकारियों से कहा, 'यह जानना जरूरी है कि संविधान हरेक नागरिक को वोट देने का अधिकार देता है और किसी व्यक्ति या संगठन द्वारा इस अधिकार को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का विरोध एकजुट सार्वजनिक मुखरता के साथ किया जाना चाहिए.'

गोपाल राय ने कहा कि 5 जून से आम आदमी पार्टी डोर-टू-डोर कैम्पेन शुरू करेगी और दिल्ली के लोगों को इस महारैली में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.