सोनीपत पहुंची आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा, सुशील गुप्ता ने BJP पर जमकर साधा निशाना

सोनीपत पहुंची आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा, सुशील गुप्ता ने BJP पर जमकर साधा निशाना

आगामी चुनाव को लेकर हरियाणा में सभी राजनीतिक दल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। हरियाणा के चार छोरों से आम आदमी पार्टी ने बदलाव यात्रा शुरू कर रखी है और एक छोर पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता इस बदलाव यात्रा को लेकर निकले हुए हैं और आम आदमी पार्टी की यह बदलाव यात्रा आज सोनीपत जिले में पहुंची जहां पर सबसे पहले राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने सोनीपत पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसके बाद गीता भवन चौक से इस यात्रा को विधिवत रूप से शुरू किया गया। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशील कुमार गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हरियाणा का युवा नशे की दलदल में डूबता हुआ नजर आ रहा है। आज हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था चरमराई है और कई मुद्दों को लेकर उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा।

सांसदों के निलंबन पर सुशील कुमार गुप्ता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद सुरक्षा चूक मामले में जब केंद्रीय गृहमंत्री से सवाल पूछा गया तब उन्होंने उसका कोई जवाब नहीं दिया और यह इतिहास में पहली बार हुआ है कि 146 सांसदों को निलंबित किया गया है। यह बहुत ही शर्मनाक घटना है, अगर संसद में जहरीली गैस वाला पटाखा होता तो क्या होता। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही उपराष्ट्रपति को अब शर्मसार कर रही है, जब वह पार्टी कहा थी जब किसान आंदोलन के दौरान 750 से ज्यादा किसानों ने शहादत दी और देश की बेटी अपने ऊपर हुए अत्याचारों को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी थी। बृजभूषण शरण पर लगे आरोपों पर उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, संदीप सिंह को भी बचाया गया। बृजभूषण शरण के करीबी को अध्यक्ष बना दिया गया है, देश की जनता यह समझ चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी देश को जाति-पाति के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है।