नवरात्रि के पहले सप्ताह में आएगी आम आदमी पार्टी की पहली सूची: प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा

नवरात्रि के पहले सप्ताह में आएगी आम आदमी पार्टी की पहली सूची: प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा

आम आदमी पार्टी राजस्थान के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार है। आलाकमान जल्द ही पार्टी प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी करने वाला है। पार्टी के कार्यकर्ता निश्चिंत होकर चुनाव लडने के लिए तैयार रहें। आम आदमी पार्टी राजस्थान में पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ेगी।

प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि विधानसभा प्रत्याशियों को लेकर काफी विचार -विमर्श करने के बाद प्रत्याशियों की सूची पीएसी को भेज दी गई है। उम्मीद है कि नवरात्रि के पहले या दूसरे दिन हाईकमान द्वारा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि प्रत्याशियों का चयन पार्टी की ओर से दी गई जिम्मेदारियों के परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया है। फिर चाहें वो ग्राम स्तर, जिला स्तर के कार्यक्रम हों या अरविंद केजरीवाल जी की गारंटियों को जन -जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हो। पार्टी पूरी ऊर्जा और ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। प्रदेश के कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में डटे रहें प्रदेश में आने वाला वक्त आम आदमी का है, और आम आदमी पार्टी का है। आप की सरकार आने पर राजस्थान वासियों को एक सक्षम और सशक्त सरकार मिलेगी जो सिर्फ और सिर्फ जनहित के लिए काम करेगी।