हादसा:कुरुक्षेत्र में सवारियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर, कई यात्री घायल, पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट जा रही थी बस

हादसा:कुरुक्षेत्र में सवारियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर, कई यात्री घायल, पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट जा रही थी बस

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में रविवार अल सुबह करीब पौने पांच बजे एक बस हादसे का शिकार हो गई। दरअसल पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकली ये बस एनएच 44 पर उस वक्त ट्रक से टकरा गई जब इस बस के ड्राइवर को नींद की झपकी लग गई। इस टक्कर के कारण बस ड्राइवर, कंडक्टर और दो अन्य यात्री घायल हो गए। जिसके बद घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

वहीं बस के अन्य सभी सुरक्षित यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर भेजा गया। आपको बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही डायल112 की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बहरहाल घायलों के बयान के बाद पुलिस मामले की जांच करेगी।