पानीपत में मैराथन में शामिल हुए सीएम नायब सैनी, कांग्रेस पर कसा तीखा तंज, कहा-विपक्ष का नेता ढुंढवाओ

रविवार के दिन पानीपत में मैराथन आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर उनके साथ हरियाणा के नामचीन खिलाड़ी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस मौके पर हरियाणा के युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं ने देश-विदेश में अपनी प्रतिभा और कौशल की धाक जमाई है। पीएम मोदी भी युवा शक्ति की अक्सर सराहना करते हैं।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि बिना अच्छे स्वास्थ्य के जीवन निराशा से भरा होता है। स्वस्थ शरीर मनुष्य जीवन की उत्तम कुंजी है। उन्होंने कहा कि कहा भी गया है कि पहला सुख निरोगी काया। स्वस्थ व्यक्ति की स्वस्थ समाज का निर्माण करते हैं और स्वस्थ समाज देश-प्रदेश के विकास और उत्थान की पहली सीढ़ी है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हम चाहते हैं कि जनसाधारण में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता आए, जीवनशैली व्यवस्थित हो, समाज का ताना-बाना मजबूत हो और भाईचारे की कड़ियां सुदृढ़ हों। साथ ही कहा कि इस मैराथन का मकसद सबको फिटनेस के प्रति जागरुक करना और साथ ही नागरिकों में प्रेम भाईचारे को बढ़ावा देना है।
CM नायब सैनी ने बढ़ते नशे पर कहा कि जिसे भी नशा करना है वो खेल से करें, हमेशा फिट रहोगे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई।
वहीं पत्रकारों ने भी मुख्यमंत्री से बातचीत की और कांग्रेस की ओर से विपक्ष का नेता नाम मिलने को लेकर सवाल किया। इस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मीडिया से कहा कि तुम मिलकर विपक्ष का नेता ढुंढवा दो। पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर हुए सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि पीएम हमेशा हरियाणा के लिए सोचते हैं, हरियाणा को डबल इंजन की सरकार हमेशा विकास के पथ पर आगे ले जाने के बारे में विचार करती है औ उसी दिशा में काम भी किया जाता है।
सीएम सैनी ने कहा कि आने वाले दिनों में पीएम मोदी हरियाणा को और नई सौगात देने वाले हैं।