जो बाइडन के दोबारा राष्ट्रपति बनने के लिए बेहद अहम भूमिका निभाएंगे अजय भुतोरिया, जानिए कौन हैं अजय भुतोरिया?

जो बाइडन के दोबारा राष्ट्रपति बनने के लिए बेहद अहम भूमिका निभाएंगे अजय भुतोरिया, जानिए कौन हैं अजय भुतोरिया?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए फिर से अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। जिसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अमेरिका के टॉप 150 दानदाताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात में आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए फंड जुटाने की रणनीति पर चर्चा की गई। जिन लोगों से राष्ट्रपति बाइडन और उपराष्ट्रपति  हैरिस ने मुलाकात की, उनमें सबसे अहम हैं भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन अजय जैन भुतोरिया। जो बाइडन के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के लिए अजय जैन भुतोरिया बेहद अहम व्यक्ति हैं। 

कौन हैं अजय जैन भुतोरिया

भुतोरिया अमेरिका की सिलिकॉन वैली में रहने वाले एक बिजनेसमैन हैं। भुतोरिया को बाइडन का करीबी माना जाता है और पिछले राष्ट्रपति चुनाव में भी भुतोरिया ने बाइडन के पक्ष में ना सिर्फ प्रचार किया, ब्लकि उनके चुनाव के लिए फंड जुटाने में भी अहम योगदान दिया। भुतोरिया जो बाइडन की पार्टी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल फाइनेंस के उपाध्यक्ष हैं। साथ ही वह राष्ट्रपति बाइडन के एशियन अमेरिकन, नेटिव हवाईअन और पैसिफिक आइलैंडर सलाहकार आयोग के सदस्य भी हैं। 

भुतोरिया अमेरिका की सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी के सबसे ज्यादा दान इकट्ठा करने वाले लोगों में शामिल हैं। साल 2020 में बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव में भी भुतोरिया ने अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही दक्षिण एशियाई मूल के अमेरिकी नागरिकों को बाइडन के पक्ष में लाने में भी भुतोरिया की भूमिका थी। 

वॉशिंगटन डीसी में दानदाताओं की बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि किस तरह दानदाताओं की संख्या बढ़ाई जाए। इसमें भी भुतोरिया की भूमिका रहने वाली है। डेमोक्रेटिक पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए 2 बिलियन का फंड जुटाने का लक्ष्य रखा है।