दिल्लीवालों के लिए बड़ी सौगात, अब 1 कॉल पर घर बैठे म‍िलेंगी एमसीडी की ये खास 15 सेवाओं का लाभ उठायें

दिल्लीवालों के लिए बड़ी सौगात, अब 1 कॉल पर घर बैठे म‍िलेंगी एमसीडी की ये खास 15 सेवाओं का लाभ उठायें

द‍िल्‍ली सरकार की तर्ज पर अब दिल्ली नगर निगम में डोर स्‍टेप ड‍िलीवरी योजना को लागू करने की तैयारी की जा रही है. दिल्‍ली नगर न‍िगम सत्‍तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी अब बर्थ-डेथ सर्ट‍िफ‍िकेट से लेकर नए हेल्‍थ ट्रेड लाईसेंस, तहबाजारी लाईसेंस, प्रॉपर्ट‍ी टैक्‍स, पार्क व कम्‍युन‍िटी सेंटर की बुक‍िंग समेत करीब 15 सेवाओं को घर बैठे उपलब्‍ध कराएगी. इसको लेकर एमसीडी एक टोल फ्री नंबर जारी करेगी जिससे मोबाइल सहायक के जर‍िए।

इन सभी संबंध‍ित सेवाओं का लाभ ब‍िना दफ्तरों के चक्‍कर काटे घर पर ही रहकर उठाया जा सकेगा. इस संबंध में एमसीडी की सदन की बैठक में प्रस्‍ताव लाने की तैयारी की जा रही है. सदन से मंजूरी के बाद इसकी शुरुआत की जा सकेगी।

जानकारी के मुताब‍िक एमसीडी ने फ‍िलहाल 15 ऐसी सेवाओं को घर पर उपलब्‍ध कराने की योजना बनाई है ज‍िससे आम लोगों को सरोकार ज्‍यादा है. इसके ल‍िए उनको दफ्तरों के चक्‍कर काटने होते हैं. इसके ल‍िए अब उनको ना तो साइबर कैफे या फ‍िर एमसीडी ऑफिस जाना होगा बल्‍क‍ि वह घर बैठे मोबाइल सहायक के जर‍िए इसका लाभ उठा सकेंगे. इन सुव‍िधाओं में व‍िशेषकर बर्थ-डेथ, हेल्‍थ व ट्रेड लाईसेंस, पेट डॉग रजिस्ट्रेशन, समेत एमसीडी की 15 सेवाओं के लिए आवेदन करेगा।