सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान,दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं और होंगी बेहतर

सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान,दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं और होंगी बेहतर

केजरीवाल सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार दे रही मजबूती, मुख्यमंत्री ने अरुणा आसफ अली अस्पताल में नए ओपीडी ब्लॉक का किया उद्घाटन।

अस्पताल में अभी रोजाना लगभग एक हजार मरीज आ रहे थे, अब इनकी संख्या दो-तीन गुना बढ़ सकती है।

हम लोगों ने एक तरफ सरकारी अस्पतालों की गुणवत्ता में सुधार किया और दूसरी तरफ सभी स्वास्थ्य सुविधाएं फ्री कर दी।

सरकारी अस्पतालों में पहले 10 हजार बेड थे, 16 हजार और बेड बढ़ाने के लिए 11 नए अस्पताल व मौजूदा अस्पतालों में नए ब्लॉक बनाए जा रहे हैं।

नए अस्पताल और ब्लॉक तैयार होने के बाद दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं हो जाएंगी

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोग शुरू से ही इस बात पर विश्वास करते हैं कि शिक्षा और स्वास्थ्य एक ऐसी चीज है कि सरकार को सभी को अच्छी गुणवत्ता की मुहैया करानी चाहिए। हमने सरकारी अस्पतालों की गुणवत्ता में सुधार करने की कोशिश की। ढेर सारे मोहल्ला क्लीनिक, पॉलिक्लीनिक बनाए। कई नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं। पुराने अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी सुधारा जा रहा है। एक तरफ हम लोगों ने सरकारी अस्पतालों की गुणवत्ता में सुधार किया और दूसरी तरफ सभी सुविधाएं फ्री कर दी। सरकारी अस्पतालों में सारी दवाइयां, टेस्ट, ऑपरेशन समेत सारा इलाज फ्री है। पहले दिक्कत ये थी कि कहने के लिए सब फ्री थी, लेकिन लोगों को मिलती नहीं थी। दवाइयों की खिड़की खुलती थी, लेकिन दवाइयां नहीं मिलती थी। मशीनें खराब रहती थी। अब वो दिक्कतें नहीं हैं।