केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सीएम धामी, 250 करोड़ की परियोजनाओं की मिलेगी सौगात

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सीएम धामी, 250 करोड़ की परियोजनाओं की मिलेगी सौगात
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सीएम धामी, 250 करोड़ की परियोजनाओं की मिलेगी सौगात

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंटकर राज्य की लंबित सड़क परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कुमाऊं से गढ़वाल मंडल को जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-87ई (109)(ज्योलीकोट से कर्णप्रयाग) को शीघ्र अनुमोदित किया जाए। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आश्वस्त किया कि इस परियोजना की डीपीआर को इसी माह हरी झंडी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सीआइआरएफ (द सेंटर फार रिसर्च इन इंटरनेशनल फाइनेंस) में उत्तराखंड के लिए 250 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वीकृति दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने ग्वालदम-सिमली के साथ बागेश्वर-जौलजीवी तक 305 किमी सड़क के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। उन्होंने गडकरी से पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्गों को सुचारू करने के लिए सावधि जमा प्राप्ति (सी) के अंतर्गत धनराशि का भुगतान करने का अनुरोध किया।
गडकरी ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत का प्रस्ताव पुन: भेजने को कहा। मुख्यमंत्री ने यह भी कि राज्य के लोक निर्माण विभाग को राष्ट्रीय राजमार्ग-109के के ज्यामितीय सुधार एवं चौड़ीकरण कार्य के लिए निर्माण एजेंसी नामित किया जाए। केंद्रीय मंत्री ने इस पर सहमति दी है।
मसूरी की टनल परियोजना का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश
मुख्यमंत्री के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ने मसूरी की महत्वपूर्ण दो-लेन टनल परियोजना के कार्य को शीघ्रता से करने के एनएचएआइ के अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग-123 (507) डामटा से बड़कोट के दो-लेन चौड़ीकरण को को डीपीआर लागत 367.35 करोड़ स्वीकृत करने की पैरवी की। उन्होंने कहा कि यह मार्ग चारधाम यात्रा का वैकल्पिक मार्ग है। केंद्रीय मंत्री ने इसकी स्वीकृति शीघ्र देने का भरोसा दिया। देहरादून रिंग रोड निर्माण कार्य के लिए संरेखण की कार्यवाही अंतिम दौर में है। इस पर भी सकारात्मक रुख केंद्रीय मंत्री का रहा है।