केन्द्रीय मंंत्री गडकरी से मिले सीएम तीरथ ,उत्तराखंड के 6 स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे बनाने पर सहमति

केन्द्रीय मंंत्री गडकरी से मिले सीएम तीरथ ,उत्तराखंड के 6 स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे बनाने पर सहमति
केन्द्रीय मंंत्री गडकरी से मिले सीएम तीरथ ,उत्तराखंड के 6 स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे बनाने पर सहमति

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने ऋषिकेश-भानियावाला स्टेट हाईवे व छह अन्य राज्य मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग अधिसूचित करने की मांग की। गड़करी ने मुख्यमंत्री को सभी प्रस्तावों पर विचार कर समाधान निकालने का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रालय से छह राज्य मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। केंद्र को इनके संबंध में प्रस्ताव भेज दिए गए हैं। 
इन छह राजमार्गों के लिए मिली सैद्धांतिक मंजूरी
मुख्यमंत्री ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को राज्य सरकार ने समय पर प्रस्ताव उपलब्ध करा दिया है। राज्य सरकार ने 06 राज्य मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में जल्द अधिसूचित करने का अनुरोध किया है। इनमें खैरना-रानीखेत(34 किमी), बुआखाल-देवप्रयाग(49 किमी), देवप्रयाग-गजा-खाड़ी(70किमी), पाण्डुखाल-नागचुलाखाल-उफरीखाल-बैजरों (64 किमी), बिहारीगड़-रोशनाबाद(33 किमी), लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-नैनीडांडा-मोहन-रानीखेत (274 किमी) शामिल हैं।
भानियावाला-ऋषिकेश राज्य मार्ग का भी मसला उठाया
मुख्यमंत्री ने भानियावाला-ऋषिकेश राज्य मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि राज्य के चार धामों तक जाने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए यह शार्ट लिंक मोटर मार्ग है। राज्य का महत्वपूर्ण जौलीग्रांट एयरपोर्ट भी इसी मार्ग पर स्थित है। भारी यातायात घनत्व की दृष्टि से यह मार्ग चौड़ा नहीं है। इस भाग के चौड़ीकरण से चारों धामों की जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक पहुंच अत्यंत सुगम हो जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित न होने से मंत्रालय की योजनाओं में शामिल नहीं हो पा रहा है। उन्होंने इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का अनुरोध किया।

ये भी पढ़ें: मासूम की जान बचाने को आगे आए डीजीपी अशोक कुमार, इलाज को दिलवाए 12 लाख रुपये

उत्तराखंड आज लंबे समय बाद मिले इतने कम कोरोना संक्रमित

21 जून से 18 से ज्यादा उम्र वालों को फ्री में वैक्सीन लगवाएगी मोदी सरकार

ब्रेकिंग : उत्तराखंड में कर्फ्यू के दौरान 8 और 11 जून को ये दुकानें भी खुलेंगी, देखें आदेश

त्तराखंड: कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक बढ़ा, कौनसी छूट मिली, पढ़ें पूरी गाईडलाइन