वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष तो भड़क उठे लोग, जमकर की नारेबाजी, जानें क्यों?

वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष तो भड़क उठे लोग, जमकर की नारेबाजी, जानें क्यों?
वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष तो भड़क उठे लोग, जमकर की नारेबाजी, जानें क्यों?

ऋषिकेश:  देहरादून मार्ग स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शुभारंभ किया। इससे पूर्व आठ बजे से वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोगों का गुस्सा भड़क गया। यहां मौजूद युवाओं व नागरिकों ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजीकी।सोमवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों का वैक्सीनेशन शुरू होना था। जिसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पर प्रात नौ बजे से वैक्सीनेशन का स्लॉट भी बुक किया गया था। मगर, ऋषिकेश स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में नौ बजे से वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो पाया। इसके पीछे पहले तो वैक्सीन उपलब्ध ना होने को कारण बताया गया। जिसके बाद वैक्सीनेशन के लिए पंजीकृत व्यक्तियों को क्लिप जारी की गई।

इस बीच पता चला कि वैक्सीनेशन का काम विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शुभारंभ करना है, जिससे नागरिकों का गुस्सा भड़क गया। प्रातः आठ बजे से वैक्सीनेशन के लिए लाइन में लगे नागरिकों का सब्र जवाब दे गया। करीब 11:15 बजे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जब वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचे तो नागरिकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। भारी विरोध के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने वैक्सीनेशन का काम शुरू करवाया। विधानसभा अध्यक्ष जब तक वैक्सीनेशन सेंटर मैं मौजूद रहे तब तक नारेबाजी जारी रही। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि नागरिकों को कुछ गलतफहमी हुई थी। वैक्सीनेशन का काम नौ नहीं 11 बजे से आरंभ होना था।

कोरोना कर्फ्यू के दौरान उत्तराखंड में शादी समारोहों में अब मिलेगी सिर्फ इतने लोगों को अनुमति