अस्पताल में 'मौत की मॉक ड्रिल' से 22 मरीजों की मौत! संचालक ने खुद बताई दिल दहला देने वाली करतूत.!

अस्पताल में  'मौत की मॉक ड्रिल' से 22 मरीजों की मौत! संचालक ने खुद बताई दिल दहला देने वाली करतूत.!
अस्पताल में 'मौत की मॉक ड्रिल' से 22 मरीजों की मौत, संचालक ने खुद बताई दिल दहला देने वाली करतूत

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के आगरा में मौत की मॉकड्रिल की गई थी, इस दौरान 22 मरीजों की कथित मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। शहर के पारस अस्पताल में 26 अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीजों के मारे जाने की घटना को बयान करते डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना पर नेता से लेकर आम जनता तक में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। इस कारण ट्विटर पर #Agra टॉप ट्रेंड में है।
क्या हुआ था आगरा में?
आगरा स्थित पारस हॉस्पिटल में 26 अप्रैल को 96 मरीज भर्ती थे। वायरल वीडियो के अनुसार अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या से डॉक्टर बेचैन थे। ऑक्सिजन की व्यवस्था नहीं होने पर डॉक्टर ने 26 अप्रैल की सुबह सात बजे पांच मिनट का ऑक्सिजन मॉकड्रिल कर दिया। ऐसे में गंभीर हालत वाले 22 मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल के मालिक डॉक्टर आरिंजय जैन इस घटना का जिक्र कर रहे थे कि किसी ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो गया है।
इस वीडियो से उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन भी दबाव में आ गए हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि उन्हें पारस अस्पताल में ऑक्सिजन मुहैया किए जाने में हुई समस्या की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है। वहीं, जिले के डीएम ने कहा कि 26 अप्रैल को पारस अस्पताल में सात मरीजों की ही मौत हुई थी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में उस दिन 22 गंभीर मरीज भर्ती थे, लेकिन उन सबकी मौत का कोई डीटेल नहीं है। उन्होंने वायरल वीडियो की जांच किए जाने की भी बात कही है। देखें वीडियो