खबर का असर: बैजरो-बएडा सड़क का होगा डामरीकरण, मंत्री सतपाल महाराज ने किया ऐलान

खबर का असर: बैजरो-बएडा सड़क का होगा डामरीकरण, मंत्री सतपाल महाराज ने किया ऐलान
खबर का असर: बैजरो-बएडा सड़क का होगा डामरीकरण, मंत्री सतपाल महाराज ने किया ऐलान

देहरादून: बैजरो-बएडा-कमलिया सड़क के डामरीकरण की मांग को लेकर बड़ी खबर आ रही है। स्थानीय लोगों के कड़े तेवरों के बाद स्थानीय विधायक और उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Govt) कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज  (Satpal Maharaj)  ने बयान जारी कर कहा है कि बैजरो-बएडा-कमलिया सड़क सड़क का जल्द डामरीकरण होगा। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव शासन को भेज दिया है और अब जल्द ही शासनादेश जारी हो जाएगा। बता दें कि इस सड़क की बदहाली और उपेक्षा पर स्थानीय महिलाओं ने पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इन महिलाओं ने आरोप लगाया था कि सतपाल महाराज इलाके की उपेक्षा कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि अगर जल्दी सड़क का डामरीकरण नहीं किया गया तो वे और उनके परिवार के अन्य वोटर सतपाल महाराज का चुनाव बहिष्कार करेंगे। बहरहाल अब मंत्री सतपाल महाराज की घोषणा के बाद इस बदहाल सड़क के दिन फिरने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि बैजरो-बैयेड़ा-कमलिया सड़क करीब 10 साल पहले बानी थी। ये सड़क 15 किलोमीटर लंबी है और इससे 14 गांव की आबादी जुड़ी हुई है। यहां के लोगों ने कहा कि हाल में ही क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने करीब दर्जनभर सड़कों के डामरीकरण के लिए बजट पास कराया लेकिन बैजरो-बएडा-कमलिया सड़क को छोड़ दिया था।