रुपये लेकर बाप ने शराबी से करा दी नाबालिग बेटी की शादी, अध्यापक ने शुरू की न्याय दिलाने की मुहिम

रुपये लेकर बाप ने शराबी से करा दी नाबालिग बेटी की शादी, अध्यापक ने शुरू की न्याय दिलाने की मुहिम
Demo Pic

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले को पोखरी में चंद रुपयों के लिए पिता ने नाबालिग लड़की का रिश्ता उसकी उम्र के दोगुने उम्र से भी ज्यादा के आदमी से कर दिया। लड़की जिस स्कूल में पढ़ती थी वहां के शिक्षक उपेन्द्र सती और माले नेता इंद्रेश मैखुरी ने इस मामले को सोशल मीडिया उठाया। वीडियो वायरल होने पर डीएम स्वाती भदौरिया ने एक जांच टीम लड़की के गांव भेजी। जिला बाल विकास कल्याण समिति की टीम ने गांव जाकर किशोरी और उसके पिता के बयान दर्ज किए। वहीं राजस्व उपनिरीक्षक ने भी गांव पहुंचकर बयान लिए।
जानकारी के मुताबिक पोखरी क्षेत्र के एक गांव की एक 14 साल की नाबालिग किशोरी की शादी देहरादून भगत सिंह कॉलोनी निवासी एक युवक (32) से 18 जनवरी को करा दी गई थी। अब ससुराल में उसका शराबी पति उत्पीड़न कर रहा है। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी जब परीक्षा देने स्कूल आई तो उसने आपबीती अपने शिक्षक बताई। इसके बाद शिक्षक ने यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मंगलवार को बाल विकास कल्याण समिति की अध्यक्ष प्रभा रावत, सदस्य महानंद बिष्ट, उमाशंकर बिष्ट और राजस्व उपनिरीक्षक शांति प्रसाद ने किशोरी के गांव पहुंचकर किशोरी और उसके पिता के बयान लिए। राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। वहीं एसडीएम पोखरी वैभव गुप्ता का कहना है कि मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले में जो भी दोषी मिला उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। देखें वीडियो

राज्य महिला आयोग ने डीएम को दिए कार्रवाई के निर्देश
चमोली जिले की एक नाबालिग बालिका का विवाह और उत्पीड़न के मामले का राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने चमोली के डीएम को पत्र भेजकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है। 
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। उन्होंने बताया कि चमोली के डीएम को पत्र भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि नाबालिग का विवाह किया जाना गंभीर है। जिलाधिकारी से जानकारी मांगी गई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित को सुरक्षा देने की व्यवस्था भी की जाएगी।
सिर्फ एक मामला नहीं है, खोजें तो मिल जाएंगे सैकड़ों केस
उत्तराखंड के पहाड़ी गांवों में लंबे समय से गरीबों की लड़कियों को बाहरी प्रदेशों को शादी के नाम पर बेचे जाने का धंधा चल रहा है। कई बार ऐसे मामले प्रकाश में भी आ जाते हैं लेकिन अक्सर कोई खोज खबर नहीं लेता। परदेश में यहां से खरीदी गईं लड़कियों के साथ किस तरह का व्यवहार होता होगा इसको सोचकर भी रूह कांप जाती है। यह बेहद शर्मनाक है कि उत्तराखंड की बेटियों को बाहरी प्रदेशों में जानवरों की भांति बेचा जा रहा है और समाज और उसके कर्णधार सो रहे हैं।