जी 20 सम्मेलन के बाद भी दिल्ली में क्रेडिट वॉर, आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी के काम पर उठाए सवाल

जी 20 सम्मेलन के बाद भी दिल्ली में क्रेडिट वॉर, आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी के काम पर उठाए सवाल

आम आदमी पार्टी और एलजी के बीच क्रेडिट वॉर लगातार जारी है. अब आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के अंदर जो भी सौंदर्यीकरण का काम हुआ है, उसका बड़ा हिस्सा दिल्ली सरकार, दिल्ली सरकार की एजेंसी और एमसीडी की ओर से किया गया है, ये तो तथ्य हैं।

आप मंत्री ने कहा कि सबसे बड़ा धन्यवाद तो आपको दिल्लीवासियों का करना होगा. क्योंकि दिल्लीवासी इन तीन चार दिन घर पर रहे. ट्रैफिक की परेशानी पिछले एक-डेढ़ हफ़्ते से लोगों ने जो झेली है. उसके बावजूद हमने मेहमानों का स्वागत किया. ये दिल्लीवालों के टैक्स का पैसा था जिसकी बदौलत दिल्ली के सौंदर्यीकरण का काम हुआ. इतना बड़ा कार्यक्रम दिल्ली जैसे शहर में ही हो सकता था. बहुत अच्छा कार्यक्रम हुआ. दिल्ली का नाम आज दुनिया के कोने-कोने में पहुंचा है।

आईटीपीओ में बारिश का पानी भरने की एक तस्वीर सामने आने पर एलजी पर उठे सवालों को लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये बिल्डिंग 3200 करोड़ की बनी है और नई बनी बिल्डिंग के अंदर अगर पानी भर जाए तो आपको उस इंजीनियर को या उस अफसर को या कॉन्ट्रैक्टर को पूछना चाहिए क्योंकि ये इंटरनेशनल इवेंट है. यह बहुत शर्म की बात है. एलजी तो कहते थे कि मैंने कई बार निरीक्षण किया है. तो फिर इतने निरीक्षण करने के बाद बरसात का पानी कैसे भर गया।

आप मंत्री ने आईटीपीओ में बारिश का पानी भरने को लेकर आगे कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे पूरे देश की छवि खराब होती है. इसके अंदर लीपापोती करने की कोई जरूरत नहीं है. जो लोग जिम्मेदार हैं. उनको दंड देना चाहिए. किसी नाइट शेल्टर के अंदर अगर चादर गंदी हो तो वह अधिकारी को सस्पेंड कर देते हैं. तो फिर इस मामले में भी ज़िम्मेदारी तय होनी चाहिए।