दिल्ली जल बोर्ड को जमकर लगाई फटकार, जल संयत्र में गंदगी पर भड़के

दिल्ली जल बोर्ड को जमकर लगाई फटकार, जल संयत्र में गंदगी पर भड़के

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने करीब दो महीने पहले वजीराबाद जल शोधन संयंत्र में ‘‘स्वच्छता की दयनीय स्थिति’’ का मुद्दा उठाए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने पर सोमवार को ‘दिल्ली जल बोर्ड’ की आलोचना की।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल हरियाणा में गैरकानूनी रेत खनन तथा पड़ोसी राज्य में यमुना नदी में औद्योगिक कचरा फेंके जाने से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार, दिल्ली जल बोर्ड ने वजीराबाद तथा चंद्रावल जल शोधन संयंत्रों से आपूर्ति किए जा रहे जल की गुणवत्ता के मुद्दे को हल किए बिना छह अप्रैल को मुख्य सचिव को एक रिपोर्ट सौंपी।

जानकारी के मुताबिक, उपराज्यपाल ने बीते 9 मार्च को वजीराबाद ट्रीटमेंट प्लांट और इसके जल भंडारण क्षेत्र का दौरा किया था, जहां इसे काफी दयनीय स्थिति में पाया था। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस संबंध में पत्र लिखा था। उपराज्यपाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि दिल्ली जल बोर्ड ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। दिल्ली जल बोर्ड ने गत 6 अप्रैल को भेजी अपनी रिपोर्ट में न तो वजीराबाद और चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से आपूर्ति होने वाले पानी की गुणवत्ता में सुधार की किसी योजना का जिक्र किया।