सनकी प्रेमिका, 10 साल तक करती रही पीछा, ढूंढने के ल‍िए जासूस भी लगाए, पढ़े

सनकी प्रेमिका, 10 साल तक करती रही पीछा, ढूंढने के ल‍िए जासूस भी लगाए, पढ़े

 सस्‍पेंस थ्र‍िलर फ‍िल्‍म डर (Darr Movie) तो आप सबने देखी होगी. जिसमें राहुल (Shahrukh Khan), किरन (Juhi Chawla) के प्‍यार में इस कदर पागल हो जाता है कि उसे क‍िसी भी तरह हास‍िल कर लेना चाहता है. क‍िरन भागती रहती है, लेकिन वह पीछा नहीं छोड़ता, वर्षों तक उसे तलाशता रहता है.   यहां तक क‍ि उसकी हत्‍या की कोश‍िश भी करता है. आम जिंदगी भी ऐसी तमाम घटनाएं आपने सुनी होंगी, जिसमें लड़के लड़क‍ियों का पीछा करते हों. लेकिन वैलेंटाइंंस डे (Valentine Day) पर एक शख्‍स ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. बताया क‍ि उसकी प्रेमिका 10 साल तक उसका पीछा करती रही. डर के मारे उसने शहर छोड़ दिया, लेकिन लड़की वहां भी पहुंच गई. ढूंढने के ल‍िए जासूस तक लगाया. हालात इतने खराब हो गए क‍ि एक वक्‍त तो खुदकुशी तक की नौबत आ गई थी.

आयरलैंड के रहने वाले फ‍िल्‍मकार जरलथ राइस ने न्‍यू वर्जिन मीडिया वन डॉक्‍यूमेंट्री के ल‍िए अपनी कहानी शेयर की. कहा, 2002 में मेरी मुलाकात लीना तांताश नाम की एक मह‍िला से हुई. उसने मेरे घर पर एक नोट छोड़ा और ल‍िखा क‍ि मैं आपके साथ डिनर करना चाहती हूं. मुझे लगा क‍ि पहली मुलाकात का यह थोड़ा प्यारा और मजेदार तरीका था. मैंने हां कर दी. फ‍िर हम एक कैफे मिले. उस वक्‍त तांताश में मुझे कोई पागलपन नजर नहीं आया. लेकिन जैसे-जैसे वक्‍त बीतता गया, उसकी हरकतें परेशान करने लगीं. मैं इतना तंग आ गया कि उससे कहा-अब हम नहीं मिलना चाहते. इसके बावजूद तांताश छोड़ने को तैयार नहीं थी. उसने एक नोट बनाकर दे दिया क‍ि हफ्ते में कम से कम तीन दिन उसके साथ रहना होगा. हर शाम कम से कम 15 मिनट उससे फोन पर बात करनी होगी. साथ ही उसके साथ व्‍यवहार अच्‍छा रखना होगा. उसने धमकी दी कि अगर नहीं किया तो वह खुदकुशी कर लेगी.

मना करने के बावजूद वह लगातार फोन करती रही
मेरे मना करने के बावजूद वह लगातार फोन करती रही. मैसेज और ईमेल करती रही. मैं बार-बार अपना नंबर बदलता रहा, लेकिन हर बार वह नंबर हास‍िल करने में कामयाब हो जाती. कभी मेरे घरवालों से संपर्क कर नंबर ले लेती तो कभी दोस्‍तों से. यहां तक क‍ि उसने मेरे पीछे जासूस लगा दिया. मैंने कई बार पुल‍िस को फोन किया लेकिन कोई रिस्‍पांश नहीं मिला. हद तो तब हो गई, जब अप्रैल 2014 में मैं अपनी दूसरी प्रेमिका के साथ घर से निकल रहा था, तभी उसने हमला कर दिया. कोई नुकीलीदार चीज मेरे पेट में घोंप दी. मैं खून खून हो गया. मुझे लगा कि वह मार ही डालेगी.

इतना डर गया कि डबलिन से ब्राइटन चला गया
राइस ने कहा, मैं इतना डर गया कि डबलिन से ब्राइटन (पूर्वी ससेक्स) चला गया. वहां कॉलेज ट्यूटर का काम करने लगा. लेकिन तांताश ने वहां भी पीछा नहीं छोड़ा. मिस बोलैंड नाम की एक मह‍िला मेरे साथ काम करती थी, उसे लगा कि वह मेरी प्रेमिका है. तांताश उन्‍हें भी फोन करने लगी. धमकाने लगी. उनका भी जीना मुश्क‍िल हो गया. अपमानजनक कॉल्‍स से उनकी तबाह हो गई. बाद में परेशान होकर उन्‍होंने कोर्ट का रुख किया.

अदालत ने आख‍िर क्‍या फैसला सुनाया
अदालत के कड़े रुख के बाद आख‍िरकार तांताश को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया. कोर्ट ने उसे दोषी ठहराया और 4 साल जेल की सजा सुनाई. हालांकि, कोर्ट में तांताश ने कहा, राइस के इनकार ने मुझे गहरे अवसाद में धकेल दिया था. मैं उच्‍च मध्यम वर्गीय परिवार से आती हूं लेकिन मानसिक स्थिति से पीड़ित हूंं. मुझे इस समस्‍या से निपटने के ल‍िए कुछ समय चाह‍िए. मिस बोलैंड ने कहा, यह एक अजीब और भयानक अनुभव था, जब कोई आपको इस तरह मनोवैज्ञानिक रूप से परेशान करता है. यह एक भयानक एहसास था.