शिक्षा मंत्री आतिशी ने किया जनता से संवाद, कहा – केजरीवाल के सिपाही जनहित में हाज़िर

शिक्षा मंत्री आतिशी ने किया जनता से संवाद, कहा – केजरीवाल के सिपाही जनहित में हाज़िर

राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार जनता की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में रविवार (21 मई) को दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने अपने विधानसभा क्षेत्र कालकाजी में लोगों से बातचीत की। इस दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी ने जनता की समस्याओं को सुना और उनके सुझाव भी जाने।

शिक्षा मंत्री ने ट्रांज़िट कैम्प में लोगों की समस्याओं और उसके समाधान पर बातचीत की। उन्होंने गिरी नगर, कालकाजी, गोविन्दपुरी एक्सटेंशन, श्रीनिवासपुरी में लोगों से संवाद किया। शिक्षा मंत्री आतिशी ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की। वह दर्शन के लिए अमृतपुरी मंदिर भी पहुंची।

इस दौरान आतिशी ने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल जी के सभी सिपाही हरदम जनहित के लिए हाज़िर हैं। सही नीयत, ईमानदारी व सबके सहयोग के साथ हम कालकाजी की तरक़्क़ी के लिए काम करेंगे। हम सभी साथ मिलकर कालकाजी की तरक़्क़ी को गति देंगे।’