लॉरेंस गैंग के गुर्गों और जालंधर कमिश्नरेट पुलिस में हुई मुठभेड़, 2 गैंगस्टर गिरफ्तार

लॉरेंस गैंग के गुर्गों और जालंधर कमिश्नरेट पुलिस में हुई मुठभेड़, 2 गैंगस्टर गिरफ्तार

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस और गैंगस्टरों के बीच सुबह-सुबह नाखा वाला बाग (गुलमोहर सिटी, वडाला चौक) मुठभेड़ हो गई है। जिसमें जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पुलिस के साथ भारी मुठभेड़ के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

दोनों गैंगस्टरों की पहचान जालंधर के नितिन और होशियारपुर के बुल्लोवाल के रहने वाले आशीष के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों किसी व्यक्ति की हमले से पहले रेकी कर रहे थे। दोनों के कब्जे से पुलिस ने 2 पिस्तौल बरामद किए हैं और करीब 19 गोलियां मिली हैं।

 दोनों गैंगस्टर हत्या, सुपारी किलिंग और ड्रग तस्करी शामिल थे। इनके जालंधर में होने की भनक पुलिस को लगी तो CIA स्टाफ ने इन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जब पुलिस ने जवाबी फायर किए तो दोनों गैंगस्टर घायल हो गए।

इस गोलीबारी की घटना में एक पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बचा है। गोली उसकी पगड़ी से क्रास करके निकल गई। इस सारे ऑपरेशन का को खुद CP स्वपन शर्मा लीड कर रहे थे। दोनों गैंगस्टर गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं जिन्हें जालंर के सिविल अस्पताल में भर्ती करया गया है।

पुलिस के मुताबिक एक कार में गैंगस्टर के होने की खबर मिली थी। इसके बाद पुलिस ने कार को रोका तो क्रास फायरिंग शुरू हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोली चली है। बताया जा रहा है कि आरोपी हत्या, सुपारी किलिंग और ड्रग तस्करी के मामलों में शामिल थे।

CP स्वप्न शर्मा ने कहा कि मुठभेड़ में 16 से 17 राउंड गोलियां चली हैं। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए दोनों शूटर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के षड्यंत्र में शामिल विदेश में बैठे जसमीत उर्फ लक्की के लिए काम करते थे। इसके अलावा दोनो लॉरेंस के गैंग से जुड़े गैंगस्टर बिन्ना गुर्जर के लिए भी काम करते थे। गोनों के इशारों पर सुपारी लेकर हत्याएं करते थे। दोनों पर 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।