सरकार ने लॉन्च किया ‘संचार साथी पोर्टल’

सरकार ने लॉन्च किया ‘संचार साथी पोर्टल’

देश में कहीं पर भी अगर आपका फोन गुम या चोरी हो जाता है, तो भी उसे अब आसानी से ढूंढा जा सकेगा. ऐसे ही Whatsapp पर फर्जी अकाउंट से होने वाले धोखाधड़ी के मामलों पर जल्द ही लगाम लग जाएगी. सरकार ने इसके लिए एक खास प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. इस प्लेटफॉर्म का नाम है ‘संचार साथी पोर्टल’, जिसे रेल और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को लॉन्च किया. इस प्लेटफॉर्म में तीन रिफॉर्म्स किए गए हैं, जो मोबाइल फोन यूजर्स के लिए बड़े काम की चीज साबित होने वाले हैं।

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले 9 सालों में संचार व्यवस्था में काफी सुधार किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से यूजर्स की सुरक्षा के लिए तीन रिफॉर्म्स या कहें सुधार बताए गए हैं. इन सुधारों से मोबाइल फोन यूजर्स को बड़ा फायदा पहुंचने वाला है. मान लीजिए अगर किसी का मोबाइल फोन चोरी हो जाए, तो किस तरह से डाटा और मोबाइल को सुरक्षित रखना है. ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जो अब नए प्लेटफॉर्म के जरिए संभव हो पाएंगी।