आचार संहिता लागू होने से पहले हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला 9000 से अधिक JBT शिक्षकों को मिली मनमर्जी के स्कूलों में पोस्टिंग

 आचार संहिता लागू होने से पहले हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला  9000 से अधिक JBT शिक्षकों को मिली मनमर्जी के स्कूलों में पोस्टिंग

आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले हरियाणा के 9000 से अधिक शिक्षकों को अपनी पसंद के स्कूलों में पोस्टिंग मिल गई। शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में काफी दिन से प्रक्रिया चल रही थी। इससे पहले सरकार जेबीटी शिक्षकों को स्थायी जिले अलॉट कर चुकी है। मौजूदा समय में इन शिक्षकों को अभी अस्थायी स्कूल मिले हैं।चुनावों के बाद ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव में इन शिक्षकों को भी शामिल किया जाएगा।

पूर्व सीएम मनोहर लाल जेबीटी शिक्षकों की बरसों पुरानी चली आ रही इस मांग को लेकर काफी गंभीर थे। उनके निर्देशों के बाद ही स्कूल शिक्षा विभाग ने यह प्रक्रिया शुरू की थी।ऑनलाइन स्कूल अलॉटमेंट के ऑर्डर आने के बाद अब शिक्षकों को संबंधित स्कूलों में ज्वाइन करने को कहा गया है। माना जा रहा है कि स्कूल अलॉटमेंट की प्रक्रिया पहले से चालू होने की वजह से चुनाव आचार संहिता का असर इन पर नहीं पड़ेगा। यह सभी शिक्षक 2017 बैच के हैं। मनोहर सरकार ने 2017 में सभी जेबीटी शिक्षकों को नियुक्ति दी थी।