मुख्‍य सचिव को तुरंत करें सस्‍पेंड": केजरीवाल सरकार ने उपराज्‍यपाल को भेजी रिपोर्ट

मुख्‍य सचिव को तुरंत करें सस्‍पेंड": केजरीवाल सरकार ने उपराज्‍यपाल को भेजी रिपोर्ट

दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार पर दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चीफ सेक्रेटरी के कथित भ्रष्टाचार की रिपोर्ट उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना को भेज दी है. इस रिपोर्ट में केजरीवाल सरकार ने चीफ सेक्रेटरी को तुरंत हटाने और सस्पेंड करने की मांग की गई है।

दिल्ली की सतर्कता मंत्री आतिशी ने इससे पहले एक नई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि मुख्य सचिव नरेश कुमार ने अपने पद का इस्तेमाल का करते हुए यकृत और पित्त विज्ञान संस्थान (आईएलबीएस) और उस कंपनी के बीच ‘लाभप्रद सहयोग' कराया, जिसमें उनका बेटा एक साझेदार है. सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मुख्य सचिव की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन आईएलबीएस ने एक बयान में कृत्रिम मेधा (एआई) के लिए किसी भी सॉफ्टवेयर डेवलपर या कंपनी को कोई भी खरीद ‘ऑर्डर' देने या भुगतान करने के ‘आरोप' से इनकार किया।