आप पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में न्यूज़ चैनल्स के खिलाफ उठाई आवाज

आप पार्टी  सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में न्यूज़ चैनल्स के खिलाफ उठाई आवाज


आज राज्यसभा में न्यूज़ चैनल के द्वारा करवाई जाने वाली डिबेट का मुद्दा राज्यसभा में खूब गूंजा। देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री से आम आदमी के पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि अब न्यूज़ चैनल न्यूज़ नहीं बल्कि नॉयज का अड्डा बन गए हैं। यहां पर शाम 5:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक नफरत वाली बहस हुआ करती है जो कि देश के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है।

आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि न्यूज़ चैनल नफरत वाली बहस करवा कर देश में मानसिक प्रदूषण फैलाते हैं सरकार इनके खिलाफ क्या कार्रवाई करेगी? सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आप सांसद राघव चड्ढा के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस तरह की समस्याओं से निपटने के लिए तीन चरण बने हुए हैं।

पहले चरण में न्यूज़ चैनल्स के अंदर ही इसका समाधान किया जाता है। दूसरे चरण में इसके लिए एसोसिएशन बनाया गया है। यह समस्या एसोसिएशन के पास जाती है और यदि वहां से भी इसका समाधान नहीं होता तो फिर यह हमारे पास आता है जिसका समाधान हम नियमों के हिसाब से करते हैं। परंतु अभी इस तरह की कोई समस्या सरकार के पास नहीं आई है।