भारत-न्यूजीलैंड मैच बारिश के कारण बाधित, भारत न्यूजीलैंड से 12 रन पीछे, सरफराज की सेंचुरी, पंत भी 50 बना क्रीज पर डटे

भारत-न्यूजीलैंड मैच बारिश के कारण बाधित, भारत न्यूजीलैंड से 12 रन पीछे, सरफराज की सेंचुरी, पंत भी 50 बना क्रीज पर डटे

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा भारत-न्यूजीलैंड मैच का आज चौथा दिन है, चौथे दिन भारत न्यूजीलैंड से महज 12 रन पीछे है। फिलहाल बारिश के कारण मैच को रोका गया है। भारत अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना चुका है। सरफराज खान 125 रन और ऋषभ पंत 53 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है।

आपको बता दें कि विराट कोहली 70 रन बनाकर तीसरे दिन की आखिरी बॉल पर आउट हो गए थे। उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराया था। इससे पहले रोहित शर्मा 52 रन और यशस्वी जायसवाल 35 रन बनाकर आउट हुए थे। न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने 2 और ग्लेन फिलिप्स ने 1 विकेट लिया था। कोहली और सरफराज ने तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की थी।

टीम इंडिया अपनी पहली पारी में मात्र 46 रन बनाकर आलआउट हो गई थी, इसके बाद न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 402 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी। जिसके आधार पर टीम ने 356 रन की बढ़त हासिल की है। अब टीम इंडिया मात्र 12 रन से पीछे है। अब भारत के लिए जरूरी यही है कि जितनी ज्यादा देर उसके खिलाड़ी मैदान पर रहते हैं उतनी ही उनकी मैच पर पकड़ मजबूत होगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम जल्द से जल्द भारतीय टीम का ऑलआउट करना चाहेगी ताकि मैच जीत सके।