रद्द नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच, रिजर्व डे मे खेल जाएगा जानिए क्या है नियम

रद्द नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच, रिजर्व डे मे खेल जाएगा जानिए क्या है नियम

एशिया कप 2023 के सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी, लेकिन 24.1 ओवरों के बाद जब टीम इंडिया 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना चुकी थी तो बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा।

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बारिश के खतरे को देखते हुए पहले ही इस मुकाबले के लिए रिजर्व-डे रखने का फैसला किया था, ताकि मैच को रद्द नहीं किया जा सके. यदि यह मुकाबला 10 सितंबर को फिर को पूरा नहीं हो सका तो 11 सितंबर को खेल वहीं से शुरू किया जाएगा जहां पर मैच पिछले दिन रोका गया था।

श्रीलंका के कोलंबो में पिछले काफी दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी देखने को मिला है. ऐसे में इस मुकाबले में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा था और इसी कारण फाइनल के अलावा एसीसी ने इस मुकाबले के लिए भी रिजर्व-डे रखने का फैसला किया. इससे पहले जब ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान ने मुकाबला कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला था तो वह बारिश की वजह से रद्द हो गया था।