भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराकर सिरीज पर कब्जा किया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराकर सिरीज पर कब्जा किया

इंदौर के होलकर स्टेडियम मे हो रहे वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया 99 रन से हराया। जीत के बाद हाथों में तिरंगा लेकर क्रिकेट प्रेमी भारत माता की जय के नारे लगाते हुए निकल पड़े। देर रात तक इंदौरियों ने जश्न मनाया। भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए इंदौर के लोग 56 दुकान और राजवाड़ा पर इकट्ठा हुए। भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाने महा आर्यमन सिंधिया भी देर रात 56 दुकान पहुंचे। इससे पहले इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे भारत ऑस्ट्रेलिया वन डे मैच में बारिश ने दो बार थोड़ी देर के लिए क्रिकेट प्रेमियों का मजा किरकिरा कर दिया।

भारत की ओर से शुभमन गिल ने 105 और श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए। इससे पहले बारिश होते ही ग्राउंड स्टाॅफ पिच और मैदान को बारिश से बचाने के लिए कवर लेकर दौड़ा। इंदौर के पूर्वी हिस्से में ही बारिश हुई और इसी क्षेत्र में होलकर स्टेडियम है, जबकि पश्चिम क्षेत्र में बारिश नहीं हुई। पहली बारिश के कारण जब मैच रुका तब भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल 32 रनों के स्कोर पर थे और श्रेयस 34 रन बना चुके थे। आधे घंटे बाद बारिश थमी और फिर मैच शुरू हुआ। इसी तरह शाम को भी बारिश के कारण भी मैच रोकना पड़ा। इसके बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया को 317 रन का नया लक्ष्य दिया गया।